मानगो उलीडीह में बाहर से दरवाजा बंद कर हुई लाखों की चोरी।

जमशेदपुर

मानगो उलीडीह में बाहर से दरवाजा बंद कर हुई लाखों की चोरी।
प्रशासन को मंथली फिक्स कर हो रहे अवैध कारोबार के कारण रोज होती हैं चोरी – विकास सिंह
मानगो उलीडीह के टैंक रोड़ में बीती रात चोरों ने अभिषेक श्रीवास्तव के घर उस समय लाखों की चोरी हो गई जब घर में हुए जलजमाव के कारण छत में बने कमरे में पुरा परिवार सोया हुआ था। चोरी की घटना की जानकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने विकास सिंह को दिया । सुचना मिलने पर अभिषेक के घर पहुंचे विकास सिंह को अभिषेक ने बताया कि उलीडीह टैंक रोड़ में गलत तरीके से नाले के निर्माण के कारण हल्की बारिश में भी पुरा घर जलमग्न हो जाता है बीते दिनों लगातार बारिश के कारण पुरे घर में पानी भर गया है पानी से बचने के कारण पुरा परिवार छत के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे । रात लगभग डेढ़ बजे पत्नी को कुछ तोड़ने की आवाज सुनाई पड़ी तो पत्नी ने उन्हें उठाया जब अभिषेक की नींद टूटी और वें नीचे आने के लिए दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो पाया कि दरवाजा बाहर से बंद था अनेकों बार कोशिश करने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तब जाना अभिषेक ने दरवाजा को भीतर से तोड़ कर बाहर निकलकर नीचे गए तब तक देर हो चुकी थी नीचे जाकर देखा तो अलमीरा टूटा हुआ था चारों ओर सामान बिखरे पड़े हुए थे । अलमीरा में रखे बीस हजार रुपए नगद, एक स्मार्ट फोन, पायल, सोने की कान की बाली सहित दैनिक उपयोग के जेवर चोर चोरी कर भाग चुके थे । मौके में पहुंचे विकास सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन को पाटनर बनाकर विश्वास में लेकर क्षेत्र में असमाजिक तत्वों के द्वारा अवैध कारोबार संचालित होते हैं जिसके कारण प्रतिदिन चोरी की घटना घटती है लेकिन चोर पुलिस के पकड़ में नहीं आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *