कैमूर जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। चंद भ्रष्ट अधिकारियों के मिली भगत से भ्रष्टाचारी फल फूल रहे हैं। ताजा मामला दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत के भानपुर गांव का है। जहां 15 वीं मद से पीसीसी सड़क की ढलाई की जा रही है। जो मिट्टी पर पॉलिथीन बिछा कर यह ढलाई का कार्य किया जा रहा है। जो मानक के अनुरूप भी कार्य नहीं किया जा रहा है और ना ही ढलाई का मानक के अनुसार मोटाई ही है। ना तो विभाग के अधिकारी ही संज्ञान ले रहे हैं और ना ढलाई करने वाले के अंदर कार्रवाई का डर है। ग्रामीणों ने इस कार्य को रूकवाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो अधिकारी हरकत में आए और मामला जांच करने की कहने लगे। अब देखना होगा की सरकार द्वारा लोगों के विकास के नाम पर जो पैसे भेजे जा रहे हैं क्या उसका बंदर बांट कर जैसे तैसे काम करा कर भ्रष्ट अधिकारी और ठेकेदार मालामाल हो जा रहे हैं या फिर वैसे लोगों पर कैमूर में कार्रवाई हो भी पाती है।
जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन ने बताया दुर्गावती प्रखंड के धड़हर पंचायत के भानपुर गांव में मिट्टी पर पॉलिथीन बिछा कर ढलाई करने का एक वीडियो हम लोगों के पास आया हुआ है। पंचायत समिति सदस्य द्वारा भी आवेदन देकर जानकारी दिया गया है। पूरे मामले का जांच कराया जा रहा है। जिसका रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर चला आएगा। उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी, 15 वीं मद से इस योजना को कराया जा रहा था। पूरे मामले की जवाब देही संवेदक और विभाग की है। वीडियो में ढलाई की थिकनेस भी कम दिखाया जा रहा है। सभी मामलों पर जांच शुरू होगा और कार्रवाई भी होगी।
Report By : Ajeet Gupta