मुंगेर ग्रामीणों को देशी कट्टा ले धमकाने पहुंचा था युवक । ग्रामीणों के द्वारा उक्त युवक को उस देशी कट्टा के साथ पकड़ कमरे में किया बंद। 112 में कॉल करने पर पहुंची पुलिस ने युवक को देशी कट्टा के साथ किया गिरफ्तार । गांव में पिस्टल लहराने का वीडियो भी हुआ वायरल ।
मामला मुंगेर के काशिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर भगवती स्थान के समीप का है जहां डीजे संचालक मिथुन कुमार कर्मा धर्मा पर्व को लेकर अपना डीजे किराए पर दिया था । जहां सही तरीके से डीजे नहीं बजा जिस कारण डीजे संचालक और ग्रामीण महिलाओं के साथ कहां सुनी हो गई । पर फिर भी ग्रामीणों ने पूरे 8500 रुपए दे डीजे संचालक को दे दिया । और वहीं मामला शांत हो गया । पर दुरसे दिन डीजे संचालक मिथुन के द्वारा देशी कट्टा ले वह गांव पहुंचे वहां देशी कट्टा लहराकर ग्रामीणों को डराने धमकाने का काम करने लगा । पर ग्रामीणों के द्वारा उक्त युवक को उस देशी कट्टा के साथ पकड़ उक्त युवक को कमरे में बंद कर 112 को कॉल कर दिया । मौके पर पहुंच पुलिस के द्वारा मिथुन को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया । और ये सारा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया । डीजे संचालक चुआ बाग का रहने वाला है जहां पुलिस के द्वारा काशिम बाजार कांड संख्या-250/24 दर्ज़ करते हुए आगे की कार्रवाई जुट गई है ।