मुंगेर रिहायशी इलाकों के घरों और सड़कों पे पहुंचा बाढ़ का पानी । आंकड़ों के अनुसार गंगा का जलस्तर 39. 75 मीटर तक । जो की खतरे के निशान से 42 सेंटीमीटर ऊपर है । लोगों के अनुसार कई घर के लोग पलायन करने में जुटे पानी बढ़ने का यही रफ्तार रहा तो सड़कों पे भी कल तक दो फीट तक पानी आ जाने की संभावना है।
गंगा के विकराल रूप के कारण अब रिहायशी इलाकों के लोगों में भी दहशत व्याप्त हो गया है । बाढ़ का पानी पिछले 24 घंटों के अंदर गांव और दियारा के अलावा मुंगेर नगर निगम के रिहायशी इलाकों और सड़कों को डूबा दिया है । हम बात करें नगर निगम के लाल दरवाजा और मिर्ची तालाब मोहल्ले के तो वहां बाढ़ का हाला चिंताजनक हो गया है। मोहल्ले के क्या गली , क्या घर यहां तक की बाढ़ का पानी सड़कों पे बहने लगा है। घरों के लोग छतों पे शरण ले लिय है। लोगों ने बताया की इस सड़क काफी व्यस्तम सड़कों में से एक है ।। अगर यह हाल रहा तो कल तक सड़क पे दो से ढाई फीट पानी आ जायेगा। और आवागमन पूरी तरह बंद हो जायेगा।