साहिबगंज।
जिले के बरहेट स्थित अमर शहीद सिद्धों कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में 25 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
इसको लेकर उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से समहरणालय सभागार में बैठक आयोजित की गई ।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा एवं तैयारी से संबंधित विचार विमर्श जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ की गई।
उपायुक्त ने सुरक्षा व विधि व्यवस्था, सेफ हाउस, पार्किंग , फोर्स डेप्लॉयमेंट, सड़क सैनिटाइजिंग, शिलान्यास, उद्घाटन, परिसंपत्तियों का वितरण एवं पूर्व में तैयारी के अनुरुप तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्य को ससमय पूर्ण करने को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता गौतम भगत, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण कुमार संथालीया,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद आनंद एवं जिला के वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे।