मुजफ्फरपुर कलेक्ट्रेट पर बताही हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहण के विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया

बिहार के मुजफ्फरपुर में पताही हवाई अड्डे के निर्माण के लिए केंद्र के प्रस्ताव के बाद स्थानीय प्रशासन जमीन अधिग्रहण करने की दिशा में कार्य शुरू किए हैं। इसके विरोध में स्थानीय लोग खड़े हो गए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर में पताही हवाई अड्डा के अगल-बगल के क्षेत्र के लोगों ने अपने मकान और जगह को बचाने के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया एवं धरना दिए। प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना था कि हम लोग शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे और धरना देंगे लेकिन अचानक विमल कुमार नाम के पताही निवासी शरीर में ज्वलनशील पदार्थ छीट कर आग लगाने का प्रयास किया। जिसेको मुसहरी सी ओ एवं पुलिस ने रोक लिया और हिरासत में ले लिया। विमल कुमार का कहना है की पता ही हवाई अड्डे के बगल में 1000 मकान जमीन अधिग्रहण के दायरे में आ रहे हैं इसके लिए हम लोग उसे अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं। हम लोग हवाई अड्डा बनने के पक्ष में है और हम लोग विकास के भी पक्ष में हैं लेकिन हम लोगों का घर नहीं टूटे यह हम लोग चाहते हैं। इसके लिए प्रशासन को प्रयास करना चाहिए। स्थानीय लोगों का कहना है 1952 में टी हवाई अड्डा बनने की बात हुई थी 55 में बनना शुरू हुआ था और 1984 में हवाई सेवा भी शुरू हुई थी जिसमें पटना भागलपुर दरभंगा गया रांची इन सभी स्थलों के लिए मुजफ्फरपुर पता ही हवाई अड्डे से पुरानी भरी जाती थी 40 सीटर और 60 सीटर हवाई जहाज से लोग सफर करते थे मुजफ्फरपुर से पटना की किराया ₹50 था इन लोगों का कहना है की मुजफ्फरपुर जिला है यहां पर बड़े पैमाने पर हवाई यात्रा करने वाले लोग नहीं हैं इसलिए छोटे हवाई जहाज पहले के तरह चला करके सेवा शुरू किया जा सकता है। जिससे हवाई अड्डा का विस्तारीकारण करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसा करने से हवाई सेवा भी शुरू हो जाएगी और स्थानीय लोगों का मकान भी नहीं टूटेगा। वाइट विमल कुमार आत्मदाह करने का प्रयास करने वाले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *