मुजफ्फरपुर में कोचिंग सेंटर में हथियार लेकर पहुंचा छात्र..
कोचिंग में पढ़ रही छात्रा को क्लास रूम में मारी गोली ..क्लास समाप्त होने के बाद गोली चली..छात्रा हो गई लहूलुहान..क्लास रूम में मचा हड़कंप..सकरा थाना क्षेत्र के रामपुर कृष्णा पंचायत की घटना..सूचना पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी
बिहार में छात्रों द्वारा स्कूल में बंदूक ले जाने की कई खबरें पिछले कुछ दिनों के दौरान सामने आई है..
मुजफ्फरपुर में छात्र हथियार को खिलौना की तरह खेल रहे हैं..थोड़ा भी भय नही है..अब एक छात्र कोचिंग संस्थान में हथियार लेकर पहुंचा और इस दौरान इस एक छात्रा को गोली लग गई..मजाक मजाक में छात्र ने एक छात्रा को गोली मार दिया.. छात्रा क्लास रूम में ही लहूलुहान होकर गिर गई..खून से लथपथ होकर छटपटाने लगी..मौका मिलते ही आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया..घायल छात्रा को आनन फानन में इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है..बताया जा रहा है की हर रोज की तरह छात्रा आज भी कोचिंग में क्लास करने आई थी..अंग्रेजी के क्लास के खत्म होते ही छात्रा पर अचानक फायर कर दिया..जिससे छात्रा को गोली लग गई..सकरा थाना क्षेत्र के एक कोचिंग संस्थान में छात्र पिस्तौल लेकर आया था.. कोचिंग सेंटर के अंग्रेजी की क्लास चल रहे थे क्लास खत्म होने के बाद अचानक क्लास रूम में गोली चली और एक छात्रा लहूलुहान होकर छटपटाना लगी.. अचानक गोली चलने से मौके पर अफरा तफरी मच गई..छात्र इधर उधर भागने लगे.. घायल छात्रा ने कहा कि कोचिंग क्लास में उसके पीछे बैठे एक लड़के ने गोली चलाई है गोली चलाने वाला छात्र छात्रा के ही गांव का है बताया जा रहा है कि क्लास रूम में गोली चलने के बाद आरोपी छात्र फरार हो गया.. जख्मी छात्रा को किसी तरह इलाज के लिए शहर का अस्पताल में भर्ती कराया गया.. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना के पुलिस ने छानबीन की.. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है की कोचिंग क्लास के छात्र के पास हथियार कहां से आए..