बिहार में मुजफ्फरपुर में बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री और मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 77 को किया जाम..मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी सड़क जाम की सूचना पर समझाने पहुची पुलिस पर ग्रामीणों ने फेके इट पत्थर…..पुलिस ने जाम कर रहे बाढ़ पीड़ितों पर किया लाठी चार्ज..दौरा दौरा का पुलिस ने किया पिटाई..पुलिस द्वारा की गई हवाई फायरिंग .कई ग्रामीण घायल,रोड़ेबाजी में पुलिसकर्मी घायल..पुलिस फायरिंग से ग्रामीण एसपी ने किया इनकार..औराई प्रखंड के गोपालपुर का मामला
मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के गोपालपुर चौक के पास बाढ़ राहत नही मिलने से नाराज ग्रामीण उग्र हो गए..बाढ़ पीड़ितों ने मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी एनएच 77 को जामकर प्रदर्शन किया।सड़क पर टायर जलाकर आवगमन बाधित कर दिया।जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुची और लोगो को समझाने का प्रयास किया।लेकिन लोग नही माने।उग्र लोगो ने पुलिस पर रोड़ेबाजी शुरू कर दिया।मौके पर अफरा तफरी मच गई..रोड़ेबाजी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गए..पुलिस ने बबाल बढ़ता देख बाढ़ पीड़ितों पर लाठी चार्ज कर दिया..भीड़ को तीतर बितर करने के लिए दौरा दौरा कर पिटाई किया।लोगो को उग्र होता देख पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए की फायरिंग..ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया की औराई के गोपालपुर में बाढ़ पीड़ितों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया है..समझाने गई पुलिस पर रोड़ेबाजी की गई.पुलिस ने जाम छुड़ाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है..पुलिस द्वारा फायरिंग से इंकार किया..
मुजफ्फरपुर में बागमती नदी तबाही मचाई हुई है औराई प्रखंड के दर्जनों पंचायत जलमग्न हो गए हैं..बाढ़ से घिरे ग्रामीण एनएच 77 पर तम्बू गार के सड़क पर रहने को विवश हैं..लोगों का घर का सारा सामान पानी मे डूब गया है।