मुशहरी को विकास के छः सूचकांक को टारगेट कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है

बिहार के मुजफ्फरपुर में आकांक्षी प्रखंड के रूप में मुशहरी को विकास के छः सूचकांक को टारगेट कर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करना है। इसे कार्य रूप देने हेतु जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीतिक पहल की। इसके लिए जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों को पंचायतों का कमान सौंपते हुए उन्हें 10 दिनों के भीतर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का सख्त निर्देश दिया।इस आशय से संबंधित आदेश निर्गत कर पंचायत में कार्यस्थल को चिह्नित कर वहां अधिकारी एवं कर्मी की तैनाती की गई है। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मिशन मोड में प्राथमिकता के रूप में टारगेट आधारित एएनसी/बीपी/शुगर की प्रतिदिन जांच कर शाम में प्रतिवेदित करें। डीपीओ आईसीडीएस एवं जीविका को पोषक क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं का सर्वे करने तथा एएनसी के लिए प्रेरित करने को कहा। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं को कम करने तथा स्वस्थ एवं सुरक्षित प्रसव हेतु एएनसी के महत्व के बारे में गर्भवती महिलाओं को जानकारी देने तथा एएनसी के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

पंचायत में लोगों को मोबिलाइज करने की जवाबदेही जीविका/आईसीडीएस/आपूर्ति/आशा, ममता आदि को दिया गया है। इसके लिए डीपीएम जीविका, डीपीओ आईसीडीएस, डीएसओ को सक्रिय एवं तत्पर होकर मिशन मोड में कार्य करने एवं हर हाल में टारगेट प्राप्त करने को कहा।

इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला योजना पदाधिकारी को कार्यस्थल पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति एवं प्रतिदिन के कार्य सुनिश्चित कराने की जवाबदेही दी गई है। उप विकास आयुक्त को वरीय नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। सिविल सर्जन एवं डीपीएम को प्रतिदिन क्षेत्र भ्रमण कर कार्य में प्रगति लाने तथा मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है। प्रतिदिन के कार्य की रिपोर्टिंग एवं अपलोडिंग की व्यवस्था की गई है।
मुशहरी प्रखंड में पर्याप्त संख्या में डाटा इंट्री आपरेटर की तैनाती कर प्रतिदिन के आंकड़े को अपलोड करने का निर्देश दिया गया है ताकि किये जा रहे कार्य आनलाइन प्रदर्शित हो। इस कार्य में कोताही एवं लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कर्मी बख्शे नहीं जाएंगे बल्कि उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, ‌‌सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रभात कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री नवीन कुमार सहित कई अन्य जिलास्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *