समस्तीपुर में एक बार फिर बदमाशों का तांडव देखने को मिला जहां बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की । गोलीबारी की इस घटना में दो व्यक्ति जख्मी हो गया । अचानक मेले में हुई फायरिंग की घटना से अफ़रा तफ़री का माहौल हो गया । मामला कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर खजूरी चौक के छटियारी पोखर के पास की है । इधर गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गणेश पूजा को लेकर मेले का आयोजन किया गया था । इस दौरान युवकों का एक गुट आपस में भिड़ गया । इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे युवक पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी । गोलीबारी की घटना में दो युवक जख्मी हो गए हैं । जख्मी एक युवक की पहचान सिंटू कुमार के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है । घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए ।
मेला में बदमाशों ने किया अंधाधुंध फायरिंग । दो व्यक्ति जख़्मी । सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी ।
