पूर्वी चंपारण :- जिले का अंतर्राष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर आदापुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख के पति मो असलम अली उर्फ असलम मियां को पुलिस टीम ने रक्सौल स्थित उसके आवास से गुरूवार की रात्रि गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई।टीम में रक्सौल थानाध्यक्ष राजीव नंदन सिन्हा,हरैया थानाध्यक्ष अंजन कुमार,नकरदेई थानाध्यक्ष रामशरण साह,हरपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार,रामगढ़वा थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार सहित रक्सौल थाना के दारोगा प्रकाश कुमार,अनिता कुमारी और पुलिस बल के जीवन शामिल थे। पुलिस टीम ने मो असलम को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तार मो असलम रामगढ़वा थाना में दर्ज एनडीपीएस कांड का अभियुक्त है।उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कोतवाली थाना में उसके विरुद्ध एनडीपीएस का मामला दर्ज है।आदापुर के नकरदेई थाना में डकैती कांड,एनडीपीएस कांड दर्ज है।रक्सौल थाना में एनडीपीएस और कांड के आधा मामले उस पर दर्ज है।
रक्सौल पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय तस्कर को किया गिरफ्तार
