रक्सौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोतिहारी,पूर्वी चंपारण

रक्सौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रक्सौल में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में शहर के मुख्य पथ स्थित नगर परिषद के जन सेवा केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया गया। सभापति धुरपति देवी ने बताया कि पर्यावरण के संतुलन को लेकर पौधारोपण जरूरी है। विकास के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई होने के कारण पर्यावरण असंतुलित हो रहा है।ऐसे में हम सभी को अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण करना चाहिए। वहीं कार्यक्रम में शामिल कार्यपालक पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार ने कहा कि सरकार के द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को लेकर इस कार्यक्रम को 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा। जिसमें अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा।इस मौके पर सफाई कर्मियों के सम्मान में भी कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रो राज किशोर राय उर्फ भगत जी,सभापति प्रतिनिधि सुरेश यादव,पार्षद मुकेश कुमार,जितेन्द्र दत्ता, मुकेश कुमार,राकेश वर्मा, राजू राम,अनुज दास,सफाई निरीक्षक रामनरेश प्रसाद कुशवाहा,ई दीपेश कुमार नायक सहित दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *