रांची के बरियातू रोड आर्चिव एंक्लेव में एससीबी की चल रही छापेमारी, जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
रांची के बरियातू रोड आर्चिव एंक्लेव में एससीबी छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी जमीन घोटाले मामले में हो रही हैं। बता दें कि एससीबी रांची के अलावा गिरिडीह, हजारीबाग और चाईबासा में छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि बड़गाई जमीन घोटाले मामले में रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब इस मामले की जांच एसीबी कर रही है। फिलहाल छापेमारी के दौरान एससीबी को क्या कुछ जानकारी मिली है, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है।