रांची के बीआईटी मेसरा के पास मिला चार युवक का शव, वज्रपात से मौत की आशंका
रांची स्थित मेसरा ओपी क्षेत्र के बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित स्वर्णरेखा से बीते देर रात चार युवकों के शव बरामद किया गया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो पाया कि पेड़ पर वज्रपात हुआ है। ऐसे में पुलिस आंशका जता रही है कि बारिश होने के वजह से सभी युवक पेड़ के नीचे बैठे होंगे। इसी दौरान पेड़ पर वज्रपात होने से चारों युवकों की मौत हो गयी होगी। मृतकों में नेवारी गांव निवासी सोएब अंसारी, चुटू गांव के शाहिद अंसारी, आसिफ अंसारी और मकसूद अंसारी शामिल हैं। वहीं इस मामले को लेकर परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।