डेहरी ऑन सोन प्रखंड कार्यालय पर राजद कार्यकर्ताओं ने बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द सभी स्मार्ट मीटर को हटा लेने की मांग की। धरना दे रहे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज सिर्फ गरीबों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद चल रही है। जबकि बड़े-बड़े उद्योग सामान्य मीटर से चल रहे हैं। स्मार्ट मीटर के माध्यम से सरकार आम जनता का आर्थिक दोहन कर रही है। जिसके खिलाफ आम लोगों में काफी आक्रोश है। इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आज राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश के अलग-अलग प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दे रही है। इसके माध्यम से यह मांग की जा रही है कि सरकार जल्द से जल्द स्मार्ट मीटर को हटाए एवं पहले चल रहे सामान्य मीटर को ही सुचारू रूप से संचालित करें।
राजद कार्यकर्ताओं ने बिजली के स्मार्ट मीटर को लेकर एक दिवसीय धरना दिया
