जिला राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय, बड़ी पहाड़ी, बिहार शरीफ में आयोजित प्रेस वार्ता में राजद के जिला प्रवक्ताओं धनंजय कुमार और दीपक कुमार सिंह ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने जदयू के प्रखंड अध्यक्ष की शराब के साथ गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह घटना सरकार की शराबबंदी नीति की विफलता को उजागर करती है। प्रवक्ताओं ने याद दिलाया कि 2015 में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में शराबबंदी लागू की गई थी, लेकिन अब यह पूरी तरह फेल हो चुकी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों और दलितों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि सत्ता के संरक्षण में शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। नालंदा और पूरे बिहार में जदयू के नेताओं पर शराबबंदी कानून के उल्लंघन के आरोप लगाते हुए उन्होंने इसे सरकार की विफलता करार दिया।
प्रवक्ताओं ने कहा कि बिहार में भ्रष्टाचार और अपराध की स्थिति बेकाबू है, और 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनने पर हर परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी