राजमहल सांसद एवं अपर समाहर्ता ने संयुक्त रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
साहिबगंज।
राजमहल सांसद विजय हांसदा एवं अपर समाहर्ता गौतम भगत ने कारगिल दियारा, सहित कई अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर बाढ़ प्रभावित गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और ग्रामीणों की समस्या से रूबरू हुए।
बाढ़ में फंसे लोगों के बीच सांसद विजय हांसदा के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया। सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों से बातचीत करते हुए आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा राशन की कमी नहीं होने दी जाएगी। समय – समय पर अधिकारियों द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया जाता रहेगा।
मौके पर एम टी राजा सहित अन्य लोग मौजूद थे।