कैमूर जनसुराज के संस्थापक सदस्य आनंद सिंह ने एक निजी होटल पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह पर करारा प्रहार किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आनंद सिंह ने सांसद सुधाकर सिंह को अल्टीमेटम के तौर पर कहा कि सुधाकर सिंह बक्सर लोकसभा से इस्तीफा देकर रामगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़े और जन सुराज उम्मीदवार की जमानत अगर जब्त हो जाएगी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुधाकर सिंह किसी भी राजनीतिक पाठशाला में पढ़ाई नहीं किया है। केवल कोचिंग किया है। चाहे राष्ट्रीय जनता दल हो बीजेपी हो आरएसएस हो या समाजवादी पार्टी। यही नहीं विभिन्न राजनीतिक दलों में किसी भी पद पर नहीं रहे हैं और ना ही संगठन के लिए काम किया है। रामगढ़ की जनता सब समझ चुकी है। इसी का नतीजा है की बौखलाकर इस तरह की बयान बाजी माननीय सांसद के द्वारा किया जा रहा है।
रामगढ़ से चुनाव लड़े सुधाकर, जमानत जब्त होने पर राजनीति से संन्यास ले लूंगा- आनंद
