‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा

जमशेदपुर मे आगामी 11 सितंबर को शिकागो दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति द्वारा ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा. सोनारी चित्रगुप्त भवन में आयोजित होनेवाले उक्त सेमिनार में अलग-अलग क्षेत्र के वक्ता शामिल होंगे. वे आज सोनारी चित्रगुप्त भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि उक्त आयोजन दो सत्रों में होंगे. उद्घाटन सत्र 9.45 बजे शुरु होगा, जो पूर्वाह्न 11.30 बजे तक चलेगा. इसके बाद तकनिकी सत्र का शुभारंभ होगा, जिसका समापन अपराह्न 4.30 बजे होगा. नवयुवकों को आत्मनिर्भरता, स्वालंबन, भारतीय संस्कृति, संस्कार तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान की ओर प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने बताया कि सेमिनार में आनेवाले अतिथि स्वामी विवेकानंद की जीवनी को जीवन का आदर्श बनाने के टिप्स देंगे. अन्य शहरों से आनेवाले अतिथि उपरोक्त विषय पर अपना पेपर भी प्रस्तुत करेंगे, जिसे समिति बाद में प्रकाशित करेगी. सेमिनार में मुख्य रूप से अगली पीढ़ि के नेताओं को सक्षम बनाने के लिए युवा सशक्तिकरण, युवा और उनके भविष्य की संभावना, कामकाजी युवा, विश्व अर्थव्यवस्था की एक धारा आदि विषयों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी

Report By :- Gangadhar Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *