रांची स्थित रिम्स में इलाज के दौरान उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में शामिल एक अभ्यर्थी की मौत हो गई है। मृतक अभ्यर्थी की पहचान जमशेदपुर के बर्मामाइंस निवासी मुरामुल्ला सूर्या के रूप में हुई है। बता दें कि उत्पाद सिपाही बहाली के दौरान मुरामुल्ला सूर्या की तबीयत बिगड़ गयी थी। दो दिन पहले उसे इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करवाया गया था। गौरतलब है कि उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में 14 अभ्यर्थियों की मौत के बाद झारखंड सरकार ने दौड़ रोक दी थी। इसके बाद दस सितंबर से फिर से उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ शुरू हुई है।
रिम्स में इलाज के दौरान उत्पाद सिपाही बहाली दौड़ में शामिल एक अभ्यर्थी की मौत
