सासाराम में जमीन सर्वे को लेकर गहम गहमी की स्थिति है। रोहतास जिला के 19 प्रखंडों के लिए समाहरणालय में दो काउंटर बनाए गए हैं। जहां जमीन सर्वे के लिए लोग अपना अपना कागजात निकालने में व्यस्त है। खासकर खतियान के लिए लोगों को 20 दिन से अधिक का इंतजार करना पड़ रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि एक महीना से अधिक हो गया, लेकिन खतियान का नकल सच्ची प्रति नहीं निकल पा रही है। आज इसकी शिकायत मिलने पर स्थानीय आरजेडी विधायक राजेश गुप्ता भी पहुंचे तथा कतार में लगे लोगों से बातचीत की। बाद में कक्ष के अंदर भी जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा लोगों को आसानी से जमीन का कागजात उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विधायक ने आरोप लगाया की जमीन सर्वे के कागजात निकालने में गरीबों से पैसे की उगाही की शिकायत मिल रही है। वहीं कई लोगों ने बताया कि कागजात निकालने में काफी परेशानी है।
रोहतास जिला के 19 प्रखंडों के लिए समाहरणालय में दो काउंटर बनाए गए हैं।
