रोहतास के सासाराम से है। जहां आज केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार के उसे बयान पर प्रतिक्रिया दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे राजद के साथ जाकर जीवन में दो बार गलती कर चुके हैं। अब यह तीसरी बार यह गलती नहीं करेंगे। बता दे की जीतन राम मांझी आज कई कार्यक्रम में भाग लेने सासाराम पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में परिपक्वता आई है। वह दो बार राजद के साथ जाकर खामियाजा भुगत चुके हैं। अब वह आगे कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे। यह उनकी अच्छी सोच है और यह बात वह बार-बार दोहराते रहते हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी जी यादव तथा कुशवाहा को साथ आने की बात करते हैं तथा कहते हैं कि वह दोनों मिलकर दलितों अल्पसंख्यकों का कल्याण करेंगे। लेकिन वह सिर्फ थेथरई कर रहे हैं। जनता ने उन्हें कई साल तक मौका दिया। लेकिन आज भी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक की स्थिति नहीं सुधरी है।
Report By Avinash Sri Vastav