रोहतास जिला से है। जहां तिलौथू थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बाजार में चोरों ने पीएनबी का एक एटीएम काटने की कोशिश की। लेकिन एसबीआई के मुंबई स्थित कंट्रोल देख रहे कॉल सेंटर से इसकी सूचना रोहतास पुलिस को दी गई। इसके बाद संबंधित थाना त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची तथा एटीएम को लूटने से बचा लिया गया। लेकिन सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस लोकेशन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। बता दे की एसबीआई के मुंबई स्थित कॉल सेंटर से रोहतास पुलिस को फोन आया कि दो लोग एटीएम में घुसकर छेड़छाड़ कर रहे हैं तथा एटीएम को काटने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद रोहतास पुलिस एक्शन में आई और समय पर पहुंचकर एटीएम को लूटने से बचा लिया। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
Report By Avinash Sri Vastav