लापता स्वर्ण व्यवसायी बरामद, अपहरण का केस झूठा निकला

सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के शहीद चौक से रहस्य मय ढंग से गायब सवर्ण व्यवसायी को सारण पुलिस की टीम ने गुजरात के जामनगर से सकुशल बरामद करने सफलता हासिल किया है। शहर के व्यवसायी वर्ग में नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बुटनबाड़ी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय द्वारिका साह के पुत्र सचिन कुमार का गायब होना बेहद चर्चा का विषय बना था वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ सदर प्रथम राजकिशोर सिंह ने सचिन की बरामदगी को लेकर बताया कि यह कोलकाता से लौटा और दुबारा पटना से गुजरात निकल गया जहाँ इसने जामनगर में अपना ठिकाना बनाया।

22 अगस्त के बाद इसने अपने उन मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दिया जिसका पता सभी को था लेकिन एक फोन नम्बर ऐसा भी था जिससे यह अपनी पत्नी के साथ संपर्क में था और लगातार बात कर रहा था लेकिन पत्नी भी अन्य स्वजनों के साथ पुलिस कार्यालयों के चक्कर लगाती थी लेकिन ना तो पुलिस को और ना ही परेशान हलकान परिजनों को उसने कुछ बताया लेकिन पुलिस उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए उसके लोकेशन के स्थिर होने का इंतज़ार करती रही क्योकि सचिन जामनगर से राजकोट भी गया था फिर जब वहाँ से जामनगर वापस आकर अपने ठिकाने पर रुका तो परिजनों द्वारा गड़खा थाना में सचिन उर्फ सोनू के गायब होने की रपट जो 21 अगस्त की रात दर्ज कराया गया था उसके अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर अजित कुमार, एसआईटी सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार और सिपाही संजीत कुमार जामनगर के लिए रवाना हो गए जहाँ सिटी सी डिवीजन थानान्तर्गत उसके ठिकाने पर पहुंच उसे उसके एक दोस्त के साथ बरामद कर लिया गया।

इस संबंध में एसडीपीओ सदर ने बताया कि इसके पास से इसका पासपोर्ट बरामद हुआ है। तीन लाख रुपये नगद और 245 ग्राम शुद्ध सोना बरामद हुआ है जिसका बाजार मूल्य करीब 15 लाख होना चाहिये वही इसके दो पासबुक भी मिला है जिसमे 5 लाख 38 हज़ार 813 रुपये जमा हैं। पुलिस के अनुसार गायब सचिन की अबतक की हरकतों से खुद और उसकी पत्नी दोनों पुलिस समाज और परिवार सबको गुमराह कर रहे थे। सचिन के बारे में यह चर्चा भी है कि वह ट्रेडिंग का काम भी करता है। फिलहाल पुलिस उपाधीक्षक सारण राज किशोर सिंह ने बताया कि सचिन के ऊपर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बाइट राज किशोर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सह उपाधीक्षक प्रथम सदर छपरा।
[7:52 PM, 9/24/2024] +91 93043 21624: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह का स्वागत का कार्यक्रम रियर एक्सल मे फ्रंट एक्सल और सी टी आर डिवीज़न के सम्मलित रूप से कर्मचारी साथियों के द्वारा रखा गया था। टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य कमेटी मेंबरपदाधिकारी गण आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य और सभी कर्मचारी भाई शामिल हुए। अध्यक्ष और महामंत्री का स्वागत माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर और शाल ओढाकर किया गया। अध्यक्ष और महामंत्री जी ने बोनस से जुड़ी तमाम बातों को विस्तार में सभी को बताया और उनपे भरोसा करने के लिए आभार प्रकट किया।
[7:58 PM, 9/24/2024] Jio Amar Karn Babubarhi: एक करोड़ का शराब जप्त
मधुबनी अमर कुमार
एंकर मधुबनी में 1 करोड़ का शराब बरामद , ट्रक जप्त ड्राइवर चढ़ा पुलिस के हत्थे ,
यह कार्यबाई मधुबनी में मद्य निषेध विभाग पटना द्वारा दी गई सूचना के आधार पर झंझारपुर के भैरवस्थान थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जुट की खाली बोरी लदे ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।
पुलिस ने ट्रक चालक सह तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला अंतर्गत जांबा थाना के गोदरा की धनिया हरलाया निवासी हरिराम के पुत्र बनवारी राम के रूप में हुई है।
वहीं ट्रक से 19 हजार 1 सौ 40 बोतल में कुल 4 हजार 2 सौ 95 लीटर अलग अलग ब्रांड के विदेशी शराब को जप्त किया गया है। जिसमें इंपेरियर ब्लू 180 एमएल के पैक में 298 कार्टून में 14304 बोतल, 8 PM 180 एमएल के पैक में 46 कार्टून में 2208 बोतल और 375 …
[7:59 PM, 9/24/2024] +91 93043 21624: टाटा स्टील ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया

जमशेदपुर, 24 सितंबर 2024: टाटा स्टील ने आज जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने नवनिर्मित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया, जो शतरंज के उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए विश्वस्तरीय मंच प्रदान करता है।

पुनर्निर्मित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉरपोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील और प्रसिद्ध ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से ने संयुक्त रूप से किया। इस विशेष अवसर पर मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाटा वर्कर्स यूनियन के संजय कुमार सिंह (खेल सलाहकार समिति के अध्यक्ष), अंतरराष्ट्रीय चेस मास्टर नीरज कुमार मिश्रा, पूर्वी सिंहभूम शतरंज संघ के महासचिव एन. के. तिवारी, विभूति अडेसरा, हेड स्पोर्ट…
[8:01 PM, 9/24/2024] Shambhu Sharan Sugauli Motihari: मोतिहारी,पूर्वी चंपारण

एसपी ने चकिया डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल के थानाध्यक्षों के साथ बैठक

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने चकिया डीएसपी कार्यालय में अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्षों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में निर्देश देते हुए उन्होंने सभी थानाध्यक्षो से कहा कि शराब,हत्या,लूट से संबंधित मामलों में गिरफ्तारी और रिकवरी पर विशेष रूप से कार्रवाई करनी है। वहीं अगले माह में दुर्गा पूजा और दीपावली का पर्व मनाया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर डीजे नहीं बजना चाहिए। अगर डीजे बजता है तो डीजे मालिकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वही चकिया,मेहसीऔर पीपरा थाना का भी उन्होंने भ्रमण किया और सभी पुलिसकर्मियों को निर्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *