लापरवाही के आरोप में नगर पंचायत कार्य पालक पदाधिकारी की वेतन पर रोक

पूर्वी चम्पारण:-
पिछले दिनों से आई बाढ़ में जन रक्षा में घोर लापरवाही को लेकर सुगौली नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को जिलाधिकारी के आदेश से अगले आदेश तक वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। यहां बता दें कि नगर पंचायत के मुख्य पथ को छोड़ कर सभी वार्ड बाढ़ की चपेट में है।बावजूद इसके जल निकासी एवं आपदा प्रबंधन के कार्यों में कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा न तो वार्डों का भ्रमण किया गया और न हीं जनहित में कोई कदम उठाया गया।नगर के जनप्रतिनिधियों के द्वारा समस्या रखने और सहायता करने की बात पर कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा जा रहा है कि यह कार्य मेरा नहीं है।आपदा के समय में इस प्रकार की लापरवाही,दण्डनीय,अपराध और कार्य मे लापरवाही को लेकर यह करवाई की गई है। यह भी शिकायत है कि कार्यपालक पदाधिकारी लगातार मुख्यालय से अनुपस्थित रहते हैं और सप्ताह में मात्र दो दिन कार्यालय में उपस्थित रहते हैं।जिलाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के आलोक में चौबीस घंटे के अन्दर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।इसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन स्थगित कर दिया गया है।साथ हीं कार्यपालक पदाधिकारी के मुख्यालय से अनुपस्थित रहने संबंधी जांच के लिए अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी की एक टीम गठित की गई है। जो कार्यपालक पदाधिकारी के बायोमैट्रिक अटेंडेंस की जांच करते हुए स्थानीय लोगों से कार्यपालक पदाधिकारी के कार्य प्रणाली के संबंध में पूछताछ कर तीन दिन के अंदर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *