लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल का शपथ ग्रहण समारोह

लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल एवम लियो क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर सेंट्रल का शपथ ग्रहण समारोह एवम चैटर्ड समारोह बड़े ही धूमधाम से तिलक मैदान स्थित एक कांफ्रेंस हॉल मे मनाया गया । समारोह की अध्यक्षता लायंस डॉ राजीव केजरीवाल ने किया। समारोह की शुरुवात मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। लॉयन आलोक सागनेरिया ने आए हुए सभी अतिथि का एक पौधा देकर सम्मानित किया। समारोह में लॉयन क्लब के नए टीम का गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष लॉयन आलोक सागनेरिया , सचिव राजीव केजरीवाल, कोषाध्यक्ष अनुप महरोत्रा एवं नए टीम को पूर्व जिलापाल लायंस प्रकाश नंदा ने शपथ ग्रहण करवाई। इसके बाद लियो अध्यक्ष अभय भरतिया एवं उनकी टीम ने शपथ लिया।चार्टर सदस्यों को सम्मानित किया गया l इस अवसर पर जिलापाल ने नए टीम को एक मात्र उद्देश्य दिया की लायंस क्लब का उद्देश्य है कि जरूरतमंदों की सेवा करना है। पूर्व अध्यक्ष ने सभा के सामने पिछले वर्ष की रिपोर्ट पेश की गई एवं पिछले वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। समारोह में उपस्तिस्थ प्रथम उप जिलापाल लायन प्रदीप खेतान एवम द्वितीय उप जिला पाल संगीता नंदा ने नए टीम को बधाई दी और ज्यादा सेवा करने पर बल दिया। मौके पर लॉयन आशीष चौधरी , लॉयन राकेश श्रीवास्तव, लॉयन प्रमोद मुंशी, लॉयन संतोष गुप्ता, शशि भूषण चौधरी, अमित अग्रवाल, अनिल भ्रतिया, नवरत्न ढनढारिया, मनीषा संघनेरिया, नीलम केजरीवाल, मधु तुलस्यान, मीनू मुंशी आदि लोग उपस्थित रहे।

Report By :- Kumar Uttam

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *