वर्षो से बंद पड़े रीगा चीनी मिल का होगा कायाकल्प, दिसंबर में होगा चालू

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में रीगा में चार वर्षों से बंद चीनी मिल के चालू होने की उम्मीद जगी है। आज सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के आवास पर पहुंचे बेंगलुरु के चीनी मिल के मालिक मिस्टर निरानी। वे ज़िले में निरानी शुगर रिगा शुगर लिटेड के नाम चालू करेंगे। आज उन्होंने फ्रेश वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि मां जानकी की कृपा से उन्हें यह चीनी मिल मिला है जो पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ चालू करेंगे। के साथ उन्होंने कहा कि किसानों के बकाया राशि का भुगतान किश्तवाड़ करेंगे।
संवाददाता सम्मेलन के बाद वे अपने टीम के संग रीगा चीनी मिल पहुंचे जहां चीनी मिल का मुआयना किया।
बताते चलें की रिगा चीनी मिल की पूर्व में तीन बार नीलामी की प्रक्रिया शुरू की गई थी, लेकिन विभिन्न कारणों से नीलामी पूरी नहीं हुई। मिल के वर्षों से बंद है। इस कारण क्षेत्र के हजारों किसानों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो चुकी है। दो दिन पूर्व बंगलोर की एक टीम रीगा चीनी मिल का निरीक्षण कर लौटी है। यह टीम रीगा मिल को नीलामी में लेने के लिए प्रबल दावेदार रहे। निरीक्षण के उपरांत टीम की संतुष्टि से यह उम्मीद जगी है कि रीगा चीनी मिल चालू होगा और लोगों के आर्थिक हालात बदलेंगे।

Report By Amar Nath Sehgal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *