विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस

जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस का एक चेहरा सोमवार को देखने को मिला. जहां कोल्हान दौरे के अंतिम पड़ाव में जमशेदपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के समक्ष फजीहत झेलनी पड़ी फजीहड़ भी ऐसी कि उन्हें मंच छोड़कर भागना पड़ा. हालांकि जमशेदपुर के पूर्व सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ अजय कुमार ने काफी समझा बुझाकर वापस मंच पर लेकर पहुंचे. दरअसल केशव यहां स्थानीय माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी करने पहुंचे थे. इससे पहले केशव महतो कमलेश ने चाईबासा और सरायकेला में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उनके साथ रायशुमारी करने के बाद सोमवार देर शाम जमशेदपुर पहुंचे थे. जहां उनके पहुंचते ही कांग्रेस का अंदरूनी गुटबाजी चरम पर पहुंच गया. यहां डॉ अजय कुमार, जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉ प्रदीप कुमार बालमुचू के समर्थक अपने- अपने अंदाज में अपने- अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. किसी तरह प्रदेश अध्यक्ष को सभास्थल लाया गया. जहां मंच पर बैठने और मंच संचालन के होड़ में कांग्रेसी आपस में ही उलझ पड़े जिससे नाराज होकर प्रदेश अध्यक्ष हॉल के बाहर आकर बैठ गए. करीब आधे घंटे तक कार्यक्रम स्थल कांग्रेसियों के रणभूमि में तब्दील रहा. उसके बाद डॉक्टर अजय कुमार ने प्रदेश अध्यक्ष को समझा- बुझाकर अंदर प्रवेश कराया जिसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.

Report By :- Gangadhar Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *