विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी राजनीतिक दल के राजनेता

झारखण्ड में विधानसभा चुनाव करीब आ चूका है, कुछ ही दिनों मे आदर्श आचार संहिता लगनी है, ऐसे मे इससे पूर्व राज्य के राजनीती मे एक तीसरा विकल्प सामने आया है जहां 10 राजनितिक दलों ने एक बैनर तले चुनाव लड़ने का एलान किया है, तीसरे मोर्चा के नाम जनमत दिया गया है, इसके तहत झारखण्ड मुक्ति मोर्चा उलगुलान, झारखण्ड पिपल्स पार्टी, झारखण्ड पार्टी -होरो, आर.पी.आई – अम्बेडकर, लोक जन समाज पार्टी – भारत, राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा, बहुजन मुक्ति पार्टी, अखिल भारतीय मानव सेवा दल, आदर्श संग्राम पार्टी एवं भारगीदारी पार्टी इस तीसरे मोर्चा मे शामिल है, इनके द्वारा अब तक झारखण्ड मे 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी की जा चुकी है, जिसमे जेपीपी के खाते मे पांच सीट जिसमे पोटका व घाटशीला सीट से पूर्व विधायक सह जेपीपी सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा उम्मीदवार होंगे. एक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य को पक्ष और विपक्ष दोनों ने ही मिलकर लूटने का कार्य किया है, राज्य मे लगातार आदिवासी मुख्यमंत्री रहे लेकिन आज तक आदिवासियों का विकास नहीं हो पाया, राज्य मे लूट, भ्रस्टाचार, अपराध चरम सीमा पर है लेकिन इसपर सरकार का नियंत्रण नहीं है, ऐसे मे अब राज्य की जनता को तीसरा विकल्प के रूप मे जनमत मिल रहा है, जो राज्य का सर्वागीन विकास करने मे सक्षम है. वहीँ वार्ता के उपरांत बड़ी संख्या मे आजाद समाज पार्टी एवं झामुमो का दामन छोड़कर युवाओं ने जेपीपी का दामन थामा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *