साहिबगंज।
राजमहल विधायक अनंत ओझा ने प्रधानमंत्री मोदी की मासिक रेडियो कार्यक्रम को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के साहेबगंज ग्रामीण मंडल के गांव शोभनपुर भट्टा के बूथ संख्या-45 में भाजपा कार्यकर्त्ता एवं ग्रामीणों के साथ सुनी। राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को लेकर लोगो मे उत्साह रहता हैं इस कार्यक्रम को हर महीने भाजपा कार्यकर्त्ता अपने अपने बूथों पर करते हैं। स्थानीय लोगो के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनते है। कहा कि प्रधानमंत्री की मन की बात से प्रेरणा मिलती हैं समाज के बीच सेवा कार्य करने हेतु नई ऊर्जा प्रदान होती हैं उनके मन की बात कार्यक्रम में देश मे अंतिम पंक्ति खड़े व्यक्ति को भी स्थान मिलता है। इस अवसर पर भाजपा नेता सुनील यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।