पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान सह नवनियुक्त शिक्षकों के एक दिवसीय उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी,उप विकास आयुक्त,एसडीएम सदर तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रजवलित किया गया और डॉक्टर राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण करके किया गया।इस अवसर पर सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान हेमचंद्र द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकाओं ने संगीत के फन से समां बांध दिया।संगीत शिक्षकों में विवेक शिरोमणि निशिता झा, डॉ आरती रानी,विकास कुमार समीक्षा कुमारी , मधुबाला भारती,सुसंगीत कुमार ,कुंदन वत्स सहित अन्य की प्रस्तुति हुई ।उन्मूखी कार्यक्रम के अंर्तगत आगंतुक वक्ताओं में संजय कुमार कुंदन ,प्रो.अरुण कुमार ,जिला शिक्षा पदाधिकारी,महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के गांधियन थॉट विभाग के प्रोफ़ेसर , अवकाश प्राप्त आरडीडीई इत्यादि ने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित किया तथा विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने की अपील की ।
उक्त कार्यक्रम के आयोजन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना साहेब आलम।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन प्रहलाद गुप्ता।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नित्यम गौरव।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा , कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार अभिजीत आदि के साथ विभाग के दर्जनों भर शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।उक्त कार्यक्रम में शिक्षक सम्मान समारोह के अंर्तगत सभी प्रखंड से एक-एक शिक्षकों को बेहतर शैक्षिक प्रदर्शन करने के आधार पर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक आदित्य मानस व सतीश कुमार साथी द्वारा हुआ।धन्यवाद ज्ञापन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव के द्वारा किया गया।
Report By Shiv Shambhu