खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज से है। जहां बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश कुमार की उसके भतीजे ने हीं गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि शनिवार की देर शाम सरपंच सतीश सिंह जब बिक्रमगंज बाजार से लौटकर जैसे ही अपने आवास पहुंचे तथा वह जब कपड़े बदल रहे थे, इसी दौरान उनके भतीजे आनंद ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फिलहाल हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। इस फायरिंग में घटनास्थल पर ही सरपंच की मौत हो गई। सूचना मिलने पर रोहतास एसपी रोशन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं तथा छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर दिए गए है। बताया जाता है कि हथियार को कुछ लोग छुपाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तीन अन्य लोगों को भी विरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि सरपंच के पुत्र तथा पत्नी झारखंड के रांची में रहते हैं और वह अपने भाई एवं भतीजे के साथ ही पुराने घर में रहते थे। किसी बात को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद भतीजे ने हीं अपने सरपंच चाचा की गोली मार का हत्या कर दी है। रोहतास के एसपी रोशन कुमार ने बताया कि हत्या के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
शिवपुर पंचायत के सरपंच सतीश कुमार की उसके भतीजे ने हीं गोली मारकर हत्या कर दी
