नालंदा जिले के पावापुरी ओपी थाना क्षेत्र में एक 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बकरा गांव निवासी अर्जुन केवट की इस मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतक के परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार देते हुए पूर्व मुखिया के बेटे मनोज कुमार पर आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार, अर्जुन को पूर्व मुखिया शिवनंदन प्रसाद ने मछली पकड़ने के बहाने अपने गांव चोरसुआ बुलाया था, जहाँ उनके बेटे मनोज ने लकड़ी से अर्जुन के सिर पर हमला किया, जिससे वह तालाब में गिर पड़ा। गंभीर हालत में अर्जुन को घर लाया गया, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ती गई और उसकी मौत हो गई।
हालांकि, पावापुरी ओपी प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में अर्जुन की मौत एक हादसा प्रतीत हो रही है, जिसमें वह मछली पकड़ते वक्त तालाब में फिसलकर सिर के बल गिर गया। पुलिस फिलहाल मामले की गहन जांच कर रही है और सभी पहलुओं पर गौर कर रही है।
Report By :- Virender Kumar