सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पुलिस ने एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया

पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के छोटा बंगरा गांव से गुजरने वाली सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पुलिस ने एक युवक का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद किया है। मृत युवक उत्तरी सुगांव पंचायत के वार्ड 7 छोटा बंगरा निवासी ध्रुव ठाकुर का पुत्र सुनील ठाकुर (33) बताया गया है। लोगों ने इसकी सूचना थाना को दी।घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ एसआई शम्भू साह को घटना स्थल पर भेजा। जहाँ पुलिस ने शव को कब्जे में किया और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों के अनुसार मृतक घर से दो-तीन दिन पहले से लापता था। वहीं परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को पानी में फेकने की आशंका जतायी है। फिलहाल पुलिस युवक के मौत के कारणों की जांच में जूटी है। मृतक के पिता ने बताया की वह तीन चार दिनों से घर पर नही सोता था। इसकी दो शादी हुई थी। पहली पत्नी के भाग जाने के बाद दूसरी शादी बगल की एक महिला ने कराई थी। परिजन उसकी मौत का कारण जमीन और पैसा बता रहे हैं।युवक के शव को देखते ही मृतक के पिता छाती पीट कर रोने- चिल्लाने लगे। घटना की खबर मृतक के परिजनों को मिली।खबर मिलते हीं कोहराम मच गया।मृतक के परिजनों का रोते- रोते बुरा हाल हो गया है। युवक के मौत की जानकारी मिलने पर मुखिया रंजीत झा,पूर्व मुखिया ललित सहनी,शिवजी महतो,वार्ड सदस्य मुन्ना कुमार,मनोज मिश्रा,सुबोध झा,छठु महतो सहित कई लोगो ने संतावना दी।

Report By :- Shambhu Sharan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *