सड़क निर्माण कार्य का विधायक अनन्त ओझा ने किया शिलान्यास
साहिबगंज:- राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने राजमहल प्रखंड में 1 करोड़ 51 लाख की लागत से विशेष सड़क मरम्मती कार्य का शिलान्यास किया। राजमहल प्रखण्ड के पीडब्ल्यूडी रोड ख़ैरबनी से दरलाघाट तक पथ का विशेष मरम्मती का काम होगा। जिसका शिलान्यास राजमहल विधायक अनन्त ओझा में किया। सड़क का शिलान्यास वैदिक विधि-विधान के साथ किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने राजमहल विधायक अनन्त ओझा को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने कहा कि राजमहल विधानसभा में ग्रामीण सड़क का निर्माण बीते दस सालों में तेज गति से हुआ हैं जिस से ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत हो रही है पहले सड़को का क्या हाल था अब हर गांव में पक्की सड़क हैं,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना या विधायक निधि मद से सड़कों का निर्माण कराया गया हैं। कहा कि राजमहल विधानसभा में फोरलेन का काम तेज गति से चल रहा है साहेबगंज मनिहारी गंगा पुल का निर्माण तेजी से चल रही हैं राजमहल नया बाजार से मिर्जाचौकी तक फोरलेन से अतिरिक्त सड़क का निर्माण चल रहा हैं आने वाले दिनों में राजमहल प्रखंड में और भी सड़कों का जल्द शिलान्यास होगा। राजमहल प्रखंड में आजादी के बाद मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण हुआ। राजमहल में स्टेडियम का निर्माण हुआ। राजमहल में केंद्रीय विद्यायल भी खुलेगा। मंगलहाट में पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया। सब सेटशन का निर्माण हुआ। बिजली की स्थिति में सुधार हुई हैं अब लोगो को 22 से 24 घंटे बिजली मिल रही हैं दियारा क्षेत्र में सड़क का निर्माण का काम हुआ हैं वहां तक बिजली पहुँच गई हैं दस सालों में राजमहल विधानसभा विकास का नया अध्याय को लिखा हैं। राजमहल विधायक अनन्त ओझा ने लोगो की समस्याओं को सुना। जल्द समाधान का भरोसा दिया। कार्यपालक अभियंता देवी लाल हांसदा,रामानन्द साह, सुरेंद्र सिंह, शंकर ठाकुर,राम जी मण्डल,प्रसेनजित साह, विनय साह, सोनू कर्मकार,निरोध महतो,मुखिया रीना टुड्डू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Report By :- Pritam Pandey