समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना

सीतामढ़ी :- समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में स्वच्छ भारत मिशन की स्थापना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ आज परिचर्चा भवन में जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी,डीडीसी मनन राम,अपर समाहर्ता संदीप कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रखंडों से आए स्वच्छता दूत उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जन भागीदारी से ही स्वच्छता अभियान सफल होगा।साथ ही हमें स्वच्छता को अपनी आदत बनानी होगी तथा अपने व्यवहार में शामिल करना होगा।उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जिला राज्य का पहला ओडीएफ जिला घोषित हुआ जो कि गर्व की बात है परंतु इस मोमेंटम को हमें बनाकर रखना होगा एवं सामूहिक प्रयास एवं जन भागीदारी से स्वच्छ शहर, स्वच्छ गांव के लक्ष्य को पाने की दिशा में ठोस कार्य करने होंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से संयम एवं बदलाव आता है।इससे एक सकारात्मक भाव उत्पन्न होता है। साफ सफाई विकास एवं प्रगति का सूचक है। उन्होंने कहा कि डोर टूडोर कचरा उठाव अभियान को गति दी जा रही है।उन्होंने आम–आवाम से अपील की कि उपयोगिता शुल्क जरूर दें। वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्वयं जागरूक हो और दूसरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। व्यक्तिगत और सार्वजनिक जीवन में सफाई को अपनाएं। वही उपविकास आयुक्त श्री मनन राम ने इस मौके पर कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ वातावरण का होना जरूरी है। स्वच्छता में जन भागीदारी, स्वभाव में स्वच्छता, संस्कार में स्वच्छता को जीवन में अमल करने की बात उन्होंने कही। साथ ही उन्होंने जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया।

परिचर्चा भवन में आज हुए इस कार्यक्रम के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण मिशन– 100 दिन के तहत उत्सव एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस क्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मिशन– 100 दिन के तहत कुल लक्ष्य 4667 के विरुद्ध 4810 आवास निर्माण को स्वीकृति दी गई।उप विकास आयुक्त ने बताया कि 4810 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि ₹40000 भेजी जा रही है।साथ ही 10 वैसे लाभुक जिन्होंने अपना घर बना लिया है गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत उन्हें डीएम ,एसपी और डीडीसी के द्वारा चाभी प्रदान किया गया। साथ ही 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों तथा अन्य लोगों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने की शपथ भी दिलवाई।

समाहरणालय स्थित सैनिटेशन पार्क के पास कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां हस्ताक्षर अभियान चला एवं साथ में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा गुब्बारे उड़ाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। वहीं परिचर्चा भवन के सामने सड़क पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी सहित सभी पदाधिकारियों ने अपना श्रम दान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *