सरकारआपकेद्वार के विशेष शिविर में सीएम हेमंत सोरेन की शिरकत
झारखंड द्वारा सरायकेला खरसावां के काजू बागान मैदान, डोबो में आयोजित सरकारआपकेद्वार के विशेष शिविर में पश्चिमी एवं पूर्वी सिंहभूम जिला के विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच 472 करोड़ 16 लाख 83 हजार रु. की परिसंपत्ति का वितरण तथा 555 करोड़ 83 लाख 80 हजार रु. की योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन किया गया।