मुंगेर बाढ़ पीड़ित सरकारी सहायता नही मिलने के कारण आक्रोशित हो किया एनएच 80 जाम । बरियापुर प्रखंड के विजय नगर के पास किया जाम । मुआवजे सहित जिला को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की कर रहे मांग । जाम, कर रहे बाढ़ पीड़ित ने बताया की बरियारपुर प्रखंड के सभी 11 पंचायत पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित हो चुके है। उसमे से इटहरी पंचायत के कई वार्ड के बाढ़ पीड़ितों को कुछ नही मिला जिस कारण वे आज सड़क जाम करने को विवश है । वहीं जाम के कारण एनएच 80 पे दोनो तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई ।
सरकारी सहायता नही मिलने के कारण आक्रोशित हो किया एनएच 80 जाम
