सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत से मातम का माहौल

गढ़वा:- जिले के चिनियाँ थाना क्षेत्र के नावानगर मे सर्पदंश एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची की इस्थिति गंभीर बनी हुई है जिसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है सभी बच्चे आदिम जनजाति कोरवा जाति से आते है।

गढ़वा जिले के अति पिछड़ा इलाका चिनियाँ प्रखंड मे एक ह्रदय विदारक घटना घटी है जहाँ हाथियों के डर से एक साथ सो रहे चार बच्चों को विषैले साँप ने डंस लिया जिसके बाद तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है घटना के 12 घंटे बाद तक किसी अधिकारी ने यहां पहुंच कर कोई सुध नही ली है वहीं अधिकारी मोबाइल के माध्यम से घटना की जानकारी ले रहे है। घटना स्थल तक पहुंचने के लिए मोटरसाईकिल और पैदल के अलावा और कोई सहारा नही है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की हमलोग हाथी के डर से एक साथ सो रहे थे अचानक एक साँप आया और हमारे साथ सो रहे चार बच्चों को काट लिया। परिजनों ने कहा की क्या करें एक तरफ हाथी का डर तो दूसरे तरफ सांप का डर आज इसी डर के वजह तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मुखिया,स्थानीय जनप्रतिनिधि पहुंच का जाएजा लेते हुए पीड़ित लोगो को आर्थिक सहायता किया। मौके पर मुखिया ने कहा की हाथी के डर के वजह से यह घटना घटी है इस क्षेत्र मे हाथी का आतंक है डर के वजह से ग्रामीण इक्क्ठा होकर सोते है और यही वजह है की घटना घटी है। जेएमएम नेता फरीद खान ने कहा की मंत्री के निर्देश पर हम यंहा आये है सभी मृतक के आश्रितो को मुआवजा दिलाने का प्रयास रहेगा। वंही बीडीओ ने कहा की सर्पदंश से तीन बच्चों की मौत हुई है जबकि एक बच्चा का इलाज सदर अस्पताल मे किया जा रहा है सरकार की ओर से जो भी नियम के अनुसार मुआवजा उनके परिजनों को दी जाएगी।

Report By Vinay Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *