मैंने तो सिर्फ पढ़ाई पर बाकि आप वो कोई चीखना है जो भी करना है वो आप आपके घर जाकर अलग से करो स्कूल में नहीं इतना होता था लेकिन आजकल तो स्कूल में ही सब कुछ चीज़े सिखाई जाती है। फ़ाइनली खाली एक्स्ट्रा कुछ सब्सक्राइब करें और अब बच्चों कंप्लीट डेवलपमेंट में वह सोचते कि बच्चे सिर्फ पढ़कर ना जाएं सब कुछ सीखा कर जाएँ स्कूल से
आ थोड़ा पहला दिन था मेरा तो थोड़ा बस का प्रॉब्लम हुआ था बस फेल्ड हो गया था। थोड़ा थोड़ा डिफ़ीकल्ट हुआ था। कालेज को जाने के लिए थोड़ा थोड़ा डिफ़ीकल्ट हुआ। तो टोड़ा बिल्कुल डोंट हो मेरे पहले दिन तो कालेज को गहाने पर हुआ है तो उसका दूसरा दिन को तो मैं रोकें थोड़ा क्लास का टीशर्स में बुला कि आपको फ़र्स दिन कोई नहीं आया बोलकि मेरे को थोड़ा दाटे है मेरे को ऐसा हुआ मेरा पहला दिन लेकिन कालेज का कालेज और स्कूल
वामपंथी दलों के बैठक में हो रहे सर्वे में धांधली के विरोध में कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देने का लिया गया निर्णय। एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) कार्यालय, मोतीझील में वामपंथी दालों की संयुक्त बैठक मुखिया उदय चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उदय चौधरी ने कहा कि सर्वे के नाम पर गरीबों की हो रही हकमारी एवं लूट को गंभीरता से लिया और कहा कि सरकार के कर्मचारी एवं अधिकारी भूस्वामियों के कागजात में व्यापक गड़बड़ी किए हुए हैं । 90% जमाबंदी पंजी में गड़बड़ी है । वहीं अनेकों के रिकॉर्ड गायब हैं। अब कार्यालय से रिकॉर्ड निकालने एवं जमाबंदी पंजी ठीक कराने के लिए उनके कर्मचारी एवं अधिकारी लोगों से बड़े पैमाने पर उगाही में लगे हुए हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के भूमाफिया सक्रिय हो गए हैं और सरकारी एवं कमजोर तबके के जमीन पर कब्जा के लिए सरकार के अधिकारियों से मिलकर तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं ।जमीन कब्जा को लेकर हत्या एवं अनेकों तरह की हिंसा का सिलसिला भी शुरू हो गया है। सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 62 फीट जमीन पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। इसके खिलाफ वहां की जनता विगत 7 महीने से आंदोलन कर रही है ।इसके बावजूद प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रंग रही है। यहां तक की प्रखंड से लेकर जिला तक के अधिकारी भूमाफियाओं के करतूत को ढंकने तथा विभिन्न तरीकों से उनकी मदद में लगे हुए हैं। इन सब मुद्दों को लेकर जिले के वाम दल संयुक्त रूप से 23 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन करेंगे।
बैठक में सीपीआई के नेता शंभू शरण ठाकुर एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के लालबाबू महतो, अर्जुन कुमार एमसीपीआई(यू)के चंद्रभूषण तिवारी, सीपीआई (एमएल) के उदय चौधरी, सीपीआई (एमएल) न्यू डेमोक्रेसी के रूदल राम, सीपीएम के अब्दुल गफ्फार, फारवर्ड ब्लाक के हबीब अंसारी आदि ने अपने विचार रखे।