सारण के मांझी में शेर रूपी मंदिर में मां दुर्गा दर्शन देगी

सारण जिले के माँझी के नव गठित नगर पंचायत क्षेत्र के मियां पट्टी में इस बार शेर के रूप में 70 फिट ऊंचा बृहद पांडाल का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है। इस बार यहाँ शेर रूपी मंदिर में माँ दुर्गा दर्शन देंगी। जय मां जगदंबे पूजा समिति के सदस्य सह पूजा पंडाल निर्माता बिनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सबसे घनी आबादी वाले इलाके मियां पट्टी के बीचो-बीच छोटे से जगह पर आकर्षक और भब्य शेर रूपी पांडाल का निर्माण अंतिम चरण में है।

यह पंडाल आसपास के जितने भी पूजा पंडाल हैं उन सब में सबसे अलग है।उन्होंने ने बताया की वर्ष 2001 से अब तक लगातार चौबीस वर्षों तक दुर्गा पूजा में गुफा ,कलश, कमल,जैसे अनेकों पंडाल का निर्माण किया जा चुका है यहाँ बनाए जाने वाले खूबसूरत पंडाल की खासियत यह है कि इस पंडाल के नक्शा से लेकर निर्माण तक का कार्य पूजा समिति के छोटे छोटे सदस्य खुद से ही अपने हाथों से करते हैं ।

यहां पंडाल निर्माण में किसी कारीगर अथवा मजदूर की सहायता नहीं ली जाती है। यहां के स्थानीय बाल सदस्यों की दो महीने के अथक परिश्रम के बाद पूजा पंडाल का निर्माण कार्य पूरा होता है। सप्तमी से लेकर दशमी तक माँ के दर्शन के साथ पूजा पंडाल को देखने के लिए दूर दराज से आये दर्शकों की भीड़ होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *