सारण जिला विधि मंडल छपरा के एक शिष्टमंडल व्यवहार न्यायालय के जिला जज श्री पुनीत कुमार गर्ग को देश में 1 जुलाई से लागू नए कानून के तहत रसूलपुर के धनाडीह तिहरे हत्याकांड के आरोपितों को 50 दिनों के अंदर मुकदमा का सुनवाई करते हुए दो हत्यारों को उम्र कैद की सजा सुनाने एवं पीड़ित परिवार को 50 दिनों के अंदर न्याय दिलाने के ऐतिहासिक कार्य करने को लेकर जिला जज को बुके एवम अंग वस्त्र देकर उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सम्मानित किया।
शिष्टमंडल में जिला विधि मंडल के महासचिव श्री अमरेंद्र कुमार सिंह अध्यक्ष श्री गंगोत्री प्रसाद वरीय कार्यसमिति सदस्य श्री शिव प्रकाश सुमन संयुक्त सचिव अविनाश शंकर कार्यसमिति सदस्य रंजीत कुमार पांडे एवं वरीय अधिवक्ता त्रिजोगी नाथ सिंह हरिमोहन सिंह ,मुकेश कुमार सिंह उपाध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवस्तवा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे ।जिला विधि मंडल के सचिव एवं अध्यक्ष ने जिला जज को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कारण व्यवहार न्यायालय छपरा देश का पहला न्यायालय बन गया है जो नया कानून के तहत 50 दिनों के अंदर अपना फैसला सुनाया है
वरीयकार्य समिति सदस्य शिव प्रकाश सुमन अधिवक्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला जज ने इतिहास रच कर सारण जिला को न्याय के क्षेत्र में ऊंचाई पर पहुंचा दिया है जो अनुकरणीय है।वरीयअधिवक्ता त्रिजोगी नाथ सिंह एवं हरिमोहन सिंह ने जिला जज को धन्यवाद दिया और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहने के लिए काफी सराहना किया तथा शुभकामना एवम बधाई दिए।जिला जज ने भी अधिवक्ताओं को आभार व्यक्त किया।
Report By :- Pankaj Srivastav