सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ी, पुलिस एलर्ट

पूर्वी चंपारण के आदापुर नकरदेई थाना क्षेत्र में मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर है।पुलिस की चौकसी में आखिरकार एक तस्कर चपेट में आया और पुलिस ने उसे दबोच लिया। जिला पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया।जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार,नकरदेई थाना प्रभारी राम शरण कुमार,हरपुर थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सहित अन्य जवानों ने मादक तस्कर शेख करमुलाह उर्फ फैदर को दबोच लिया। उसके पास से ब्राउन शुगर 10 ग्राम,नेपाली करेंसी 20440 रुपए,भारतीय करेंसी 3780 रुपए और 102 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक,एक मोबाइल,की पैड मोबाइल 7,7 डिजिटल घड़ी,35 लाईटर,चांदी का ब्रासलेट,और सिकड़ी बरामद की गई।गिरफ्तार तस्कर आदापुर थाना में दर्ज मामले में भी जेल जा चुका है। इसके अलावा अन्य कई तस्कर है जिसके घर-पकड़ में जूटी है।सीमाई इलाका होने के कारण सिरिसिया माल,भकुरहिया,घोड़ासहन, नायक टोला,सहदेवा,महादेवा सहित अन्य क्षेत्रों में नवयुवकों के मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होने की बात आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *