सुन्दरनगर में माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति का पूजा पंडाल का हुआ विधिवत भूमि पूजन

माँ विंध्यवासिनी सेवा समिति सुन्दरनगर के दुर्गा पूजा कमिटी का भूमि पूजन सुन्दरनगर के पुजारी कृपा शंकर शुक्ल एवं पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्षा बारी मुर्मू के साथ भाजपा युवा नेता बाबूलाल सोरेन के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ संपन्न हुई भूमिपूजन में कमिटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू ने बताया कि इस बार का पूजा पंडाल भव्य होगा जो एक अलग रूप में होगा,पंडाल पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरा से युक्त होगा और पंडाल में विशेष रूप से कमिटी के सदस्यगण महिलाओं के सुरक्षा व्यस्वथा की जिम्मेवारी अपने कंधे पर लेकर पूजा का आयोजन को सफल कराते हैं,वही भाजपा के युवा नेता बाबूलाल सोरेन ने कहा कि पंडाल की सार्थकता यह है की इस पंडाल में अत्याधिक महिलायें पूजा में शामिल होती है पंडाल निर्माण में आज से ही कारीगर लग गए है जो दूसरे जिले से आयें है और दिन रात मेहनत करके पंडाल को सम्पूर्ण करने का कार्य करेंगे, पूजा पंडाल में 10 दिनों तक चलने वाली मां भगवती के पूजन और पंडाल अलौकिक होता है.मौके पर कमिटी संरक्षक शशिकांत ओझा, कन्हैया पाण्डेय, राजनारायण सिंह, दूधनाथ सिंह अध्यक्ष विकास सिंह,महासचिव पप्पु कुमार वर्मा “अनमोल”,कोषाध्यक्ष जयकांत सिंह,संतन ओझा,पुरषोत्तम कुमार,सैलेन्द्र सिंह,सुरेंद्र सिंह,रामाकृष्ण मिश्रा, चन्द्रभूषण सिंह,पप्पु पोद्दार,जीतेन्द्र कुमार,भवेश प्रसाद,संजय सिंह,सरस्वती गिरी, मोनी देवी,रतन लाल समेत अन्य सदस्यगण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *