सोनपुर में नाव बिजली के पोल से सटी दो लोग जख्मी छह लोग लापता।
छपरा।सारण जिले के सोनपुर अनुमंडल में गुरुवार की देर शाम नाव पलटने से 6 लोग लापता हो गए हैं एनडीआरएफ एसडीआरएफ और स्थानीय नाविक लगातार सर्च अभियान चला रहे हैं लेकिन अंधेरा होने के कारण उन लोगों को सफलता नहीं मिली है यह नावसोनपुर गोला बाजार से दैनिक उपयोग का सामान खरीद कर वापस घर लौट रहे लोगों से भरी हुई थी वही सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया है कि जैतिया पावर हाउस के पास खेत में बाढ़ के पानी में नाव बिजली के पोल से सट गई थी जिसे दो व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए ।
वहीं नाविक समेत 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। वह ज़ख्मियों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है गोताखोरों के माध्यम से लापता लोगों की खोज भी की जा रही है एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की और सूचना दी गई है अभी भी घटना स्तर पर काफी लोग जमा हुए हैं ।
विधि व्यवस्था संघरण के लिए सुरक्षा बल की प्रतिनिधि की गई है पुलिस के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं अभी विधि व्यवस्था सामान्य है घायलों की पहचान भूषण राय और कामेश्वर राय के रूप में की गई है लापता लोगों में मुकेश कुमार मृत्युंजय कुमार नागेंद्र राय और भीष्म कुमार शामिल है इन सभी की खोज लगातार जारी है।