बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी को लेकर लगातार कैमूर पुलिस जांच कर रही है वही कैमूर पुलिस का एक बार फिर शराब पीने का मामला सामने आया है ताजा मामला कैमूर जिले में सोनहन थाना परिसर में शराब पीते एक दरोगा दो चौकीदार सहित चार गिरफ्तार
वही भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर सोनहन थाना भेजा गया। जहां थाना परिसर में सब इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह दो चौकीदार चंद्रदीप व अमरेंद्र सहित एक व्यक्ति को लेकर कुल चार को गिरफ्तार किया गया है। सभी लोग की शराब पीने की पुष्टि हुई ।आगे की कार्रवाई की जा रही है
कैमूर पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत सदर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया। उन पर विभागीय कार्रवाई भी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पहले भी कैमूर में शराब पीते कई अधिकारी को भी पकड़ा गया है।