सीतामढ़ी जिले के सहियारा थाना क्षेत्र के राम प्रसाद उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों ने दोस्तो के साथ मिलकर अपने ही स्कूल के शिक्षकों से दो-दो लाख रुपए की रंगदारी की डिमांड कर दी । इसको लेकर स्कूल की दीवारों पर पर्चा चिपकाकर दहशत पैदा कर दिया गया ।स्कूल की दीवारों पर पर्चा मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था जिसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार सहित 4 को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें दो वैसे छात्र है जो मैट्रिक की पढ़ाई इस स्कूल से किए थे। इन छात्रों ने बारहवीं के छात्र विजय कुमार के साथ मिलकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस कांड को अंजाम दिया था ।घटना में रंगदारी के पर्चे का टाइप और प्रिंट जिस लैपटॉप के जरिए प्रिंट कराया गया था पुलिस ने उस लैपटॉप और प्रिंटर को भी बरामद कर लिया है साथ ही दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएम रिची पांडेय और सदर डीएसपी राम कृष्णा ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इसकी जानकारी दी है बता दे दहशत में जी रहे स्कूल के सभी शिक्षकों ने डीएम से कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
Report By :- Amar Nath Sehgal