स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री का एक दिवसीय धरना

मधुबनी: राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड इकाई रहिका के द्वारा प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार यादव के अध्यक्षता एवं राजू पासवान के संचालन और प्रखंड प्रभारी सदाब आजम के उपस्थिति में बिहार सरकार द्वारा लागू किए गए स्मार्ट मीटर द्वारा गरीबों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अली असरफ फातमी ने कहा कि बिहार में स्मार्ट मीटर लागू करने से लेकर अभी तक किसी भी स्टेक होल्डर से मशवरा नहीं किया गया है क्योंकि सरकार भी मुनाफे की लाभार्थी है। बिहार में लगभग 2.76 करोड़ हाउस होल्ड (मकान) हैं। स्मार्ट मीटर की खराबी के कारण अगर इन सभी उपभोक्ताओं से 100 रूपये भी ज्यादा वसुला जाता है तो कुल लगभग 276 करोड़ कम्पनी को अलग से मुनाफा होगा। पुरे भारत में जितने स्मार्ट मीटर लगाये गये है, उनमें बिहार जैसे गरीब प्रदेश में सर्वाधिक स्मार्ट मीटर लगाये गए है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में यदि मुख्यमंत्री ही प्राईवेट कम्पनियों के साथ मिल जाए तो जनता का त्राहिमाम करना स्वाभाविक है।
पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है। बिजली बिल देने में असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काटी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *