मधुबनी जिले समाहरणालय के सामने में भारतीय मित्र पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्मार्ट मीटर एवं बढ़ते महंगाई के खिलाफ नरेंद्र मोदी नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। पुतला जलाने के बाद भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो ने कहा मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री को ऐसा लगता है कि अडानी के हाथों पूरी तरह से बिक चुके हैं। आम जनता के हित के लिए सरकार कुछ नहीं कर रही है, स्मार्ट मीटर की वजह से अनावश्यक उपभोक्ताओं को बिल आ रहा है। बढ़ती महंगाई की वजह से गरीबों को जीना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार को इस पर कुछ भी ध्यान नहीं है।
स्मार्ट मीटर में बढ़ते हुए मंहगाई के खिलाफ पीएम व सीएम पुतला दहन किया
