साहिबगंज।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत चनान में बने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट मे डीएफओ प्रबल गर्ग की नेतृत्व में साफ-सफाई अभियान चालया गया। डीएफओ प्रबल गर्ग ने उपस्थित लोगों को गंगा तटों को साफ-सुथरा स्वच्छ बनाने, पॉलीथिन व कूड़ा-कचरा एवं गंदगी से मुक्त बनाने, लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने, गंगा में पॉलीथिन, कूड़ा-कचरा नहीं डालने, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घरों के गंदे पानी को निपटान के लिए सोखता गड्ढा बनाने, गंगा में पूजा सामग्री व मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, खुले में शौच के बजाए शौचालय का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। मौके पर राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य प्रो रणजीत सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष श्रीनिवास यादव सहित अन्य मौजूद थे।